¡Sorpréndeme!

Son Beats Elderly Father With Sticks In Rohtak| युवक ने पिता को पीटा समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

2021-12-24 173 Dailymotion

#Rohtak #Father #Son #Beat
Rohtak शहर की Nehru Colony में एक युवक ने अपने Father को Stick से पीटकर Injured कर दिया। इस संबंध में सिटी थाने में आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुनील ने दी शिकायत में बताया कि Thursday को उसका बेटा करण आया और उससे कहासुनी करने लगा। विरोध करने पर तैश में आ गया और उसने लाठी से वार किया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामला पैसे के लेनदेन के विवाद का है।